
जनपद वाराणसी || कुंडरिया के प्रधान मोहित सिंह (विवेक) के गिरफ्तारी मामले में भाजपा नेताओं ने खोला मोर्चा ।। मिर्जामुराद SHO के कार्यशैली पर भी उठाए सवाल ।
मोहित सिंह के परिजन ,समर्थकों का कहना कि प्रधान को राजनीति दबाव के कारण फसाया जा रहा है.अपनी मांगों को लेकर भाजपा नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय पर जमकर धरना प्रदर्शन किया एमएलसी धर्मेंद्र सिंह भी रहे मौजूद । एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस कमिश्नर से निष्पक्ष जांच करने को कहा ,कमिश्नर के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया ।। बता दे हत्यारोपी ग्राम प्रधान मोहित सिंह के रिहाई ,केस से नाम हटाने के लिए धरना दिया गया था ।।

Author: News65live
दुनियाभर के खबरों के लिए हमसे जुड़े 24×7