वाराणसी : पत्रकारों को खबर दिखाना पड़ा भारी – 6 पत्रकारों पर केस दर्ज,पुलिस के इस कार्य से पत्रकारों में काफी रोष

सिंह द्वार पर लगे मालवीय प्रतिमा पर चढ़े नव युवकों वीडियो वायरल होते ही एक्शन में दिखी वाराणसी पुलिस 6 पत्रकारों के ऊपर केस दर्

वाराणसी जनपद – खबर वाराणसी से है जहां बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) सिंह द्वार पर पं मदन मोहन मालवीय जी के प्रतिमा पर चढ़े नव युवकों का वीडियो बुधवार को तेजी से वायरल हो गया ।। वीडियो वायरल होते ही 16 घंटे बाद PWD ने बताया कि ये नव युवक साफ सफाई कर रहे थे किसी पत्रकार ने वीडियो बना कर व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा और वीडियो वायरल के दिया गया , वाराणसी पुलिस ने अपनी लापरवाही छिपाते हुए 6 पत्रकारों के ऊपर ही केस दर्ज कर लिया ।।
चौकी प्रभारी संकटमोचन के तहरीर पर दर्ज हुआ केस
वाराणसी जनपद के पत्रकारों में काफी रोष देखने को मिला , पत्रकारों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में खबर दिखाने भी गुनाह हो गया ,वाराणसी पुलिस सदैव पत्रकारों काम करने पर केस दर्ज कर देती या केस के धमकी से काम नहीं करने देती ,पत्रकारों का एक समूह कार्यवाहक डीजीपी से मिल कर अपनी बात रखेगा

News65live
Author: News65live

दुनियाभर के खबरों के लिए हमसे जुड़े 24×7

Leave a Comment

Read More