

राहगीरों ने बीच बचाव किया तो पत्रकार को जान से मारने की धमकी
वाराणसी – लंका क्षेत्र के सामने घाट त्रिदेव अपार्टमेंट के समीप रात्रि 11:00 बजे के आस पास पत्रकार दुकानदार से सम्मान खरीद रहा था , तभी अचानक पीछे से 10-12 के संख्या हमलावर आते है और किनारे खड़े पत्रकार के बाइक को लात मारते हुए गाली देने लगते हैं पत्रकार ने गाली गलौज करने से मना करने लगा और अपनी बाइक को साइड करने लगा , तभी हमलावरों में से हमवार ने पत्रकार को जान ने मारने की धमकी देने लगा,और पत्रकार के बाइक पर लगा press का लो गो हटाने लगा ।
जिसका विरोध पत्रकार को भारी पड़ गया । हमलावरों ने पत्रकार का मोबाइल अपनी तरफ खींचते हुए , हमला कर ज़ख्मी करना चाहा क्योंकि की पत्रकार डायल 112 से संपर्क कर रहा था , पत्रकार घटनास्थल का निवासी होने के कारण आस पास के लोगों ने पत्रकार को बचा लिया ।। पत्रकार ने अपनी जान का खतरा बताते हुए । अशोक वर्मा निवासी सामने घाट और अन्य के खिलाफ लंका थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत दी है , उचित करवाई कि मांग करते हुए

Author: News65live
दुनियाभर के खबरों के लिए हमसे जुड़े 24×7