5 महीने से खोज में लगी थी पुलिस ,एक-एक लाख के इनामी थे दोनों शूटर

यूपी के सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्या मामले सीतापुर पुलिस को 5 महीने बाद बड़ी कामयाबी मिली ।
गुरुवार सुबह STF और सीतापुर की स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में हत्या के आरोपियों को मार गिराया । बताते चले एनकाउंटर में मारे गए दोनों आरोपी सगे भाई है और सीतापुर के ही मिश्रिख क्षेत्र के रहने वाले थे । न्यूज65लाइव के संवादाता ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से जब संपर्क किया तो पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जानकारी दी,और बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली ,पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपी हरदोई- सीतापुर के सीमा से गुजरने वाले है। इस पर पुलिस-STF की संयुक्त टीम रवाना हुई । पिसावा थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर रही थी तभी सामने से मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखे , पुलिस ने आरोपियों की रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया । जवाबी फायरिंग में पुलिस के गोली से राजू और संजय घायल हो गए , दोनों आरोपियों की इलाज हेतु नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया , दोनों आरोपी एक एक के इनामी थे

Author: News65live
दुनियाभर के खबरों के लिए हमसे जुड़े 24×7